बिलाईगढ़ : विकासखंड बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरबोड के साहिल भारद्वाज ने गुरुवार को एसपी कार्यालय सारंगढ़ पहुंचकर बिलाईगढ़ के दो पुलिस आरक्षकओं के ऊपर शिकायत किया है कि वह बिलाईगढ़ गया था इस दौरान पुलिस वालों के द्वारा उन्हें पकड़ कर ले गए और सट्टे के मामले में जेल भेज दूंगा कह कर ₹25000 की मांग की है।

वही बिलाईगढ़ पुलिस ने बताया कि आरोपी साहिल भारद्वाज के खिलाफ बुधवार को अवैध रूप से ऑनलाइन मोबाइल के माध्यम से सट्टा नंबर बता कर पैसा अर्जित करने वाले मामले पर कार्यवाही की गई है आरोपी के खिलाफ धारा 8 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई और आरोपी के कब्जे से जुआ से अर्जित ₹150 तथा एक नग मोबाइल भी जप्त किया गया है । धारा जमानती होने की वजह से मुचलका पर आरोपी को रिहा कर दिया गया था ।आरोपी द्वारा इससे पहले एक माह पूर्व भी इसी प्रकार की कार्यवाही की गई बार-बार कार्यवाही के भय से आरोपी ने एसपी कार्यालय पहुंचकर झूठा आरोप लगाया है ।

फेसबुक में डालता है सट्टा नंबर

देखा जा सकता है की आरोपी साहिल भारद्वाज के द्वारा एक फेसबुक आईडी बनाया गया है इस फेसबुक आईडी में वह रोज सट्टा नंबर डालता है और ऑनलाइन पेमेंट नंबर के माध्यम से अर्जित करता है। और आरक्षकओ की झूठी शिकायत कर कार्यवाही के भय से पुलिस वालों के ऊपर और आगे कार्यवाही ना करें उसके लिए दबाव बनाया जा रहे हैं ।

अभी भी जारी है आरोपी का सट्टा पट्टी का खेल

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी साहिल के द्वारा अभी भी सट्टा पट्टी का खेल खिलाया जा रहा है ऑनलाइन के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को सट्टा नंबर बताकर ऑनलाइन पैसा अर्जित किया जा रहा है जिस पर पुलिस को संज्ञान लेने की आवश्यकता है। लगातार क्षेत्र में अवैध रूप से जुआ सट्टा संचालित हो रहा है इस पर पुलिस को लगाम लगाने की आवश्यकता है |

Spread the love