बिलाईगढ़ – बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम दाऊबंधान, करियाटार और सिंधीटार में भारतीय जनता पार्टी बलौदा बाजार के जिला अध्यक्ष एवं बिलाईगढ़ के पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े के साथ भाजपा नेताओं ने संपर्क से समर्थन अभियान चलाया और पोलिंग बूथ में जाकर गांव में नव मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की गई। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के युवाओं से मुलाकात कर केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया साथ ही पूर्व में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 15 वर्ष में किए गए विकास कार्यों को भी लोगों के बीच पहुंचाया गया ।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. सनम जांगड़े ने कहा कि भूपेश सरकार के द्वारा लगातार छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने का काम किया जा रहा है चाहे वह किसान वर्ग हो या कर्मचारी वर्ग सभी वर्ग के लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है और भारतीय जनता पार्टी का सरकार बनना तय है। इस दौरान प्रमुख रुप से धनेश साहू, रामनारायण देवांगन, राजेश शर्मा, बलीराम सांडे, कुंजराम पटेल तथा अन्य भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।