बिलाईगढ़ : 10 फरवरी 2023 ज्ञान विज्ञान हायर सेकेंडरी स्कूल बिलाईगढ़ में 19 वें वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया ,मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, आज वार्षिकोत्सव का दिन विद्यालय के विद्यार्थियों , शिक्षकों, के लिए बहुत ही खास रहा क्योंकि इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं बालक –बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया |
देश भक्ति एवं राजकीय नृत्य, संगीत, नाटक, कला एवं छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा जागृत कर आकर्षक प्रस्तुति दी कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ,दर्शकों एवं अभिभावकों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा और उनका तालियों के साथ उत्साहवर्धन किया, कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर डॉ. ब्रह्मानंद मारकंडे ने कहा की आप देश के भविष्य हो आप जो भी बनो एक बेहतर इंसान और अच्छे नागरिक के रूप में बनो, इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अतिथि गण, जन प्रतिनिधी, प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, एवं समस्त शिक्षकगण, एवं पालक गण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे |