बिलासपुर :12 फरवरी 2023 मस्तूरी के मल्हार स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी (प्रसव) के दौरान महिला और नवजात की मौत हो गई. इस पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि प्रसव में लेटलतीफी के चलते मां और बच्चे की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि जन्म लेते ही पहले नवजात ने दम तोड़ा फिर उसके बाद दर्द से तड़पती महिला की हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने उसे सिम्स रेफर किया. इस बीच रास्ते में ही प्रसूता ने भी दम तोड़ दिया |