रायपुर, 28 मार्च। छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूल 16 जून से खुलेंगे। इसके पहले प्रवेश उत्सव की तैयारी के लिए मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा है कि आगामी शिक्षण सत्र में शाला प्रवेश उत्सव के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।
सभी छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क किताब, यूनिफार्म और साइकल वितरण के लिए भी सभी जरूरी तैयारी कर ली जाए। बैठक में समग्र शिक्षा की कार्यकारिणी समिति ने राज्य समग्र शिक्षा के लिए 2023-24 की वार्षिक कार्ययोजना और बजट प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया।
मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शिक्षा अफसरों की ली बैठक
इस मौके पर स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला, सचिव डा. एस.भारतीदासन, एससीईआरटी के संचालक राजेश सिंह राणा, आदिम जाति व अनुसूचित जाति विभाग के सचिव डीडी सिंह, श्रम विभाग के सचिव अमृत खलखो, ऊर्जा विभाग के सचिव अंकित आनंद, समग्र शिक्षा के अपर संचालक कैलाश चंद्र काबरा समेत अन्य मौजूद रहे।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. आलोक शुक्ला ने बताया कि बैठक में विभाग की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया है। इसके बाद इसे भारत सरकार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि नए शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश उत्सव समेत अन्य गतिविधियों का विवरण अभी हम जारी करेंगे।
स्मार्ट क्लास पर प्राथमिकता दें अफसर: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस बार स्कूलों में स्मार्ट क्लास और आइसीटी लैब को बजट में उपलब्धता के आधार पर प्राथमिकता दी जाए। आदिवासी इलाकों में आवासीय विद्यालय पर प्राथमिकता दें। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को समग्र शिक्षा के अंकेक्षण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अधोसंरचना निर्माण के लिए अधिक से अधिक राशि इस्तेमाल हो।