रायपुर : 28 मार्च 2023 वर्दी को शर्मसार करने वाले निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी निरीक्षक राकेश चौबे ने जबरदस्ती महिला हॉस्टल में घुसा मारपीट की थी। आरोपी के खिलाफ अजाक थाने में मामला दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी निरीक्षक यातायात मुख्यालय में पदस्थ था ।
मामला देवेंद्र नगर थाने क्षेत्र का है। जहां ट्रैफिक मुख्यालय रायपुर में पदस्थ निरीक्षक राकेश चौबे देवेन्द्र नगर स्थित लेडीज हॉस्टल पहुंचा। वहां अंबिकापुर निवासी आदिवासी महिला से मारपीट की। निरीक्षक शराब के नशे में चूर था। ये पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई है। घटना की रिपोर्ट गंज थाने में की गई थी साथ ही अजाक थाने में भी महिला ने शिकायत की थी. मंगलवार को आरोपी राजेश चौबे को गिरफ्तार कर लिया गया. अनुशासनहीनता और अशोभनीय आचरण से पुलिस की छवि धूमिल होना बता कर निरीक्षक राकेश चौबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र रायपुर संबद्ध किया गया था।