रांची
झारखंड में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह अब चम्पई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं आज ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ भी कर रही है। पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई। झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल की बैठक में चम्पई सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वे राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।