सारंगढ़ –बिलाईगढ़ : 20 अगस्त 2023 भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन ‘‘सद्भावना दिवस‘‘ के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना सहित कई योजनाओं अंतर्गत हितग्राहियों किसानों, मजदूरों, ग्रामीण व पशुपालकों को 2055.60 करोड़ रूपए राशि का ऑनलाईन भुगतान किया. साथ-साथ राज्य के 13 नये राजस्व अनुविभाग और 18 नई तहसीलों का लाइव शुभारंभ किया गया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष से इस लाइव कार्यक्रम में जुड़कर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने जिले के नया तहसील ‘‘सरसींवा’’ का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा मनहर शामिल हुईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने कहा कि राजीव गांधी नहीं होते तो ये सूचना क्रांति नहीं होती। सूचना क्रांति से भारत के विकास को चरम सीमा तक पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान सरसींवा को तहसील बनाने का वादा किया था और आज उन्होंने पूरा किया।
हमारे लिए विकास का मतलब "ईंट", "पत्थर" नहीं बल्कि व्यक्ति है।#CGMeinNYAYKeRang pic.twitter.com/XusVXNP50L
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 20, 2023
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में 18 नवीन तहसीलों एवं 13 अनुविभागीय कार्यालयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस से शुभारंभ किये ।इन्हें मिलाकर अब प्रदेश में नवीन तहसीलों एवं अनुविभाग के प्रारंभ होने से राज्य में अब 122 राजस्व अनुविभाग एवं 250 तहसीलें हो गई है।
नवगठित 13 अनुविभाग-
वर्ष 2023 में 13 नवीन अनुविभाग जिला बस्तर अंतर्गत अनुविभाग बकावण्ड, जिला सुकमा अंतर्गत अनुविभाग छिंदगढ़, जिला सूरजपुर अंतर्गत अनुविभाग रामानुजनगर, जिला बालोद अंतर्गत अनुविभाग डौंडी, जिला जशपुर अंतर्गत अनुविभाग फरसाबहार, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत अनुविभाग पलारी, जिला गरियाबंद अंतर्गत अनुविभाग छुरा, जिला बीजापुर अंतर्गत अनुविभाग उसूर (आवापल्ली), जिला महसमुंद अंतर्गत अनुविभाग बसना, जिला सरगुजा अंतर्गत अनुविभाग लुण्ड्रा (धौरपुर) एवं अनुविभाग उदयपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर अंतर्गत अनुविभाग केल्हारी तथा जिला बलरामपुर-रामानुजनगर अंतर्गत अनुविभाग शंकरगढ़ का गठन किया गया है।
नवगठित 18 तहसीलें –
वर्ष 2023 में 18 नवीन तहसील जिला रायगढ़ अंतर्गत तहसील कापू, जिला सूरजपुर अंतर्गत तहसील भटगांव, जिला कबीरधाम अंतर्गत तहसील कुकदुर, जिला बस्तर अंतर्गत तहसील करपावण्ड जिला सुकमा अंतर्गत तहसील दोरनापाल एवं तहसील जगरगुण्डा, जिला राजनांदगांव अंतर्गत तहसील घुमका एवं तहसील कुमरदा, जिला बिलासपुर अंतर्गत तहसील पचपेड़ी, जिला जशपुर अंतर्गत तहसील बागबहार, जिला कांकेर अंतर्गत तहसील बान्दे, तहसील आमाबेड़ा एवं तहसील कोयलीबेड़ा, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील चंद्रपुर, जिला गरियाबंद अंतर्गत तहसील फिंगेश्वर, जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी, जिला सक्ती अंतर्गत तहसील भोथिया तथा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंतर्गत तहसील सरसींवा का गठन किया गया है।
पहले 20 किलोमीटर दूर भटगांव जाना पड़ता था,अब 5-7 किलोमीटर पर तहसील बन गया है। हमारे क्षेत्रवासियों को नजदीक में तहसील का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री बघेल और प्रभारी मंत्री उमेश पटेल के सहयोग से जिले का भरपूर विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा किसानों, गरीबों, वनवासियों और सभी छत्तीसगढ़िया के विकास एवं उद्धार के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है और ‘‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ के उद्देश्य को मूर्त रूप में स्थापित किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कहा कि तहसील बनने में पहले कई बरस बीत जाते थे, लेकिन संसदीय सचिव चंद्रदेव राय जी के योगदान से सरसींवा तहसील का निर्माण हुआ है।
नवीन तहसील सरसींवा में 75 ग्राम और 22 पटवारी हल्का नंबर…
इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, वन मंडलाधिकारी गणेश यू.आर., एसडीएम बिलाईगढ़ डॉ. स्निग्धा तिवारी, नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में सरसींवा क्षेत्र के नागरिक उपस्थित थे।नवीन तहसील सरसींवा में 75 ग्राम और 22 पटवारी हल्का नंबर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में बिलाईगढ़ विकासखंड के कस्बानुमा ग्राम सरसींवा अब नवीन तहसील बन गया है। साथ ही साथ जारी अधिसूचना के राजपत्र में प्रकाशन होने के दिनांक से नगर पंचायत भी बन जाएगा। इस तहसील में कुल 75 ग्राम हैं, जिसमें 22 पटवारी हल्का नंबर, 47 ग्राम पंचायत, 74 आबाद ग्राम, 1 विरान ग्राम-करनापाली, 1 वन ग्राम-मण्डलपुर, मकबूजा रकबा 14502.045 हेक्टेयर, कुल गैर मकबूजा रकबा 3867.418 हेक्टेयर, कुल क्षेत्रफल 18379.463 हेक्टेयर, कुल खातेदार 23 हजार 795, कुल जनसंख्या 83 हजार 701 और 3 राजस्व निरीक्षक मंडल सरसींवा, बिलासपुर और गिरसा हैं। सरसींवा तहसील की सीमा पूर्व में सारंगढ़ से, पश्चिम में भटगांव से, उत्तर में जैजेपुर (जिला-सक्ती) से और दक्षिण में बसना (जिला महासमुंद) से जुड़ा हुआ है।