सूरजपुर : 20 अगस्त 2023 सूरजपुर जिले के ग्राम बैजनाथपुर के बनियापारा मोहल्ले में 3 दिन से लापता मां-बेटे की लाश मिली है। काफी तलाश करने के बाद दोनों की लाश कुएं से मिली। 5 महीने का दुधमुंहा बच्चा मां के साथ कपड़े से बंधा था। मामला भटगांव थाना क्षेत्र का है।बनियापारा निवासी बबीता सिंह की शादी मई 2022 में गणेश सिंह के साथ हुई थी। इनका 5 महीने का एक बेटा था। 3 दिन पहले 16 अगस्त की रात बबीता अपने बच्चे को लेकर बिना किसी को बताए घर से निकल गई।
17 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज….
अगले दिन सुबह तक जब वो वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। हर जगह तलाश करने के बाद भी जब वो नहीं मिली, तो 17 अगस्त को परिजनों ने गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज कराया।महिला के मायके में भी उसकी गुमशुदगी की बात बता दी गई। इस बीच ससुराल और मायके पक्ष के लोग दोनों मां-बेटे की तलाश में जुटे हुए थे। पुलिस भी मां-बेटे की तलाश के लिए हरसंभव कोशिश कर रही थी। लोगों से पूछताछ की जा रही थी। इस बीच शनिवार को लोगों ने निस्तारी करने वाले कुएं में मां-बेटे की लाश देखी, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कुएं से निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बच्चा मां के साथ ही कपड़े से बंधा हुआ मिला।
मृतका की दिमागी हालत ठीक नहीं थी….
मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।लाश मिलने की सूचना पर भटगांव थाना प्रभारी फर्दीनंद कुजूर, तहसीलदार शिवनारायण राठिया और पटवारी राजीव लोचन भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि मृतका की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शुरुआती जांच में लग रहा है कि महिला ने बच्चे के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली।छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक मां ने अपने 8 दिन के बच्चे को फंदे पर लटका दिया, फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव एक ही पेड़ पर ऊपर और नीचे लटके मिले। मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक चरकूराम नागवंशी (27) की शादी मुन्नी बाई(28) से हुई थी। शादी के बाद से वह अपने ससुराल घुघरी में रहता था।