रायपुर : 20 फरवरी 2023 प्रवर्तन निर्देशालय (ईडी) की कार्रवाई से एक तरफ प्रदेश कांग्रेस के नेता सकते में है। वहीं हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी के घर छापे के दौरान उनकी मां की तबीयत बिगड़ गई। उनके स्वास्थ्य को लेकर सब फिक्रमंद हैं। कांग्रेस नेताओं की ईडी के अधिकारियों के साथ बहस भी हुई है।
इस बीच कांग्रेसियों ने ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के घर के बाहर कांग्रेसी नेताओं ने प्रदर्शन किया है। महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा भी इस प्रदर्शन में शामिल हैं। कांग्रेस के नेताओं ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे अधिवेशन को डिस्टर्ब करने की कोशिश हो रही है। ईडी की कार्रवाई से महाधिवेशन पर फर्क नहीं पड़ेगा। इसके विपरीत अब हमारा अधिवेशन दोगुने जोश से होगा।
बिलाईगढ़ विधायक व संसदीय सचिव चंद्रदेव राय के घर में भी ईडी ने छापा मारा है। माना जा रहा है कि ईडी टीम सुबह से ही उनके घर में कार्रवाई कर रही है। चंद्रदेव राय के गृहग्राम बालपुर में यह छापेमारी की गई है। वहां ईडी के अधिकारयों की एक बड़ी टीम कार्रवाई कर रही है। राय के घर के बाहर लगभग 7 से 8 कारें खड़ी हैं।