बिलाईगढ़ : 19 फरवरी 2023 प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा पूरे प्रदेश में मोर आवास मोर अधिकार का कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों से प्रदेश सरकार के नाम आवास के लिए आवेदन भरवाया जा रहा है, पंचायत स्तर तक हितग्राहियों को आवास दिलाने भाजपा प्रयासरत है। पहले चरण में भाजपा इस विषय को लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों में सभा करके हितग्राहियों को विकास विरोधी भूपेश सरकार की करतूत से अवगत करा चुके है, अब द्वितीय चरण में विधायक निवास कार्यालय का घेराव करने की है। इसके लिए बिलाईगढ़ विधानसभा में 21 फरवरी दिन मंगलवार को पदयात्रा तय की गई है। सुबह 2 बजे से समलाई मंदिर पे माथा टेककर विधिवत पदयात्रा की शुरुवात की जाएगी, बिलाईगढ़ के बस स्टैंड के साथ विभिन्न चौक चौराहा होते हुए पदयात्रा विधायक निवास कार्यालय पहुंचेगी। जहां विधायक निवास कार्यालय घेराव कर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमे आवासहीन लोगों को मकान मिल सके।इस पदयात्रा में पूर्व विधायक डॉ. सनम जांगड़े, बिलाईगढ़ विधानसभा प्रभारी गुलाब टिकरीहा, जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान, जिला उपाध्यक्ष द्वारिका साहू, जिला मंत्री रामनारायण देवांगन, जिला उपाध्यक्ष पुनीराम पटेल, जिला मंत्री रामप्रसाद साहू, जिला मंत्री भगत नायक, जिला मंत्री भगत नायक, जिला मंत्री मनोहर सरजाल, जिला मंत्री प्रेम लता नेताम, जिला मंत्री चंचला महिलांगे, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष त्रिलोक देवांगन, अनु जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश बारटे, जिला सोशल मीडिया प्रभारी खूबचंद मिरी, आईटी सेल जिला संयोजक सतीश रात्रे, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी देवानंद मार्कण्डेय, मंडल अध्यक्ष धनेश साहू, झाड़ू लाल साहू, छतराम साहू, झाड़ू राम साहू, देवानंद नायक सहित विधानसभा के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण शामिल होंगे ।

Spread the love