महासमुंद :13 दिसंबर 2022
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने तीखे तेवर दिखाये हैं। तालाब के अतिक्रमण मामले में मिली शिकायत पर मुख्यमंत्री ने बसना के तहसीलदार को मौके पर ही सस्पेंड करने का आदेश दिया। बसना तहसीलदार का नाम राम प्रसाद बघेल है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे, इसी दौरान तालाब के अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गयी।
मुख्यमंत्री ने शिकायत को सुनने के बाद तत्काल ही बसना तहसीलदार को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। तहसीलदार रामप्रसाद बघेल का निलंबन आदेश मुख्यमंत्री के निर्देश केे बाद कभी भी जारी हो सकता है। भूपेश बघेल ने आज प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाक़ात के दौरान बसना के ग्राम पिरदा निवासी आदिवासी किसान श्री राजेश सिदार के घर पहुंचकर भोजन किया। श्री सिदार के घर मुख्यमंत्री ने स्थानीय व्यंजनों से भरपूर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक भोजन का स्वाद लिया।
मुख्यमंत्री को किसान श्री सिदार के यहाँ कांसे की थाली में लाल भाजी, टमाटर चटनी, हाथ से पिसा मूंग दाल का बड़ा एवं छत्तीसगढ़िया व्यंजन परोसा गया। इस दौरान गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह एवं उनके साथ राजेश सिदार ने भी भोजन किया।यहां मुख्यमंत्री श्री बघेल को छोटी बच्ची ने भोजन परोसा इस पर मुख्यमंत्री ने स्नेहपूर्वक उसे थैंक्यू कहा। भोजन करने के पश्चात मुख्यमंत्री ने किसान श्री केदार के परिवार के सभी लोगों से मुलाकात की और उन्हें उपहार भेंट किया।