सारंगढ़ बिलाईगढ़ कलेक्टर श्री के.एल. चौहान

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : 8 फरवरी 2024

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.एल. चौहान ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रेस और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचन जानकारी प्रदान किया। श्री चौहान ने कहा कि फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01.01.2024 के संदर्भ में 08.02.2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया है, जो जन साधारण के अवलोकन हेतु सभी मतदान केन्द्रों में, जिला निर्वाचन कार्यालय सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार सह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में रहेगा। यह जिला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रायगढ़ और जांजगीर के अंतर्गत संचालित है, जिसमें जिले की भौतिक सीमा अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 651 है और विधानसभा मुख्यालय के अनुसार 721 है। जिले के सारंगढ़ विधानसभा में 2 लाख 65 हजार 930 और बिलाईगढ़ विधानसभा में 3 लाख 5 हजार 266 मतदाता है।

जिले में कुल मतदाता 5 लाख 71 हजार 196 है

जिले में 7 लाख 24 हजार 763 जनसंख्या है। मतदाता सूची में दिव्यांग चिन्हांकित मतदाताओं की संख्या प्रारंभिक प्रकाशन में 7019 से बढ़कर अंतिम प्रकाशन में कुल 8 हजार 110 है। 18-19 आयुवर्ग समूह के मतदता प्रारंभिक प्रकाशन में 14 हजार 200 थे, जो बढ़कर 16 हजार 645 हो गया है। इस प्रकार इस आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान 2445 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। वरिष्ठ नागरिक मतदाता (80 उम्र से अधिक आयु वर्ग) 6212 है। सेवा मतदाताओं के निर्वाचकों की संख्या 315 है। वर्तमान पुनरीक्षण में कुल 8150 नये मतदाताओं के नाम फार्म-6 एवं फार्म-8 के माध्यम से जोड़े गये है। कुल 4088 नामों को फार्म-7 के आधार पर नियमानुसार विलोपित किया गया है। इस प्रकार कुल 4650 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। एक फोटोयुक्त हार्ड प्रति एवं एक फोटो रहित साफ्ट कॉपी (बिना फोटो की इमेज पीडीएफ फॉर्मेट) में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रदाय किया जाएगा। यह अंतिम प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वेबसाइट http://ceochhattisgarh.nic.in में 08.02.2024 को होस्ट कर दी गई है। 

जिले में 7 लाख 24 हजार 763 जनसंख्या है।

आम जनता मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते है। जिला अंतर्गत मतदाता फोटो परिचय पत्र अर्हता तिथि 01.01.2024 की स्थिति में 100 प्रतिशत है। जनवरी 2023 से अब तक जिले में कुल 59 हजार 259 एपिक कार्ड वितरण डाक विभाग के माध्यम से किया जा चुका है।मतदाता सूची में आपका नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल 
http://(https://voters.eci.gov.in) में जाकर e-EPIC डाउनलोड कर सकते है, यदि किसी का मोबाईल नंबर दर्ज नहीं है, तो वह फार्म-8 में संशोधन के माध्यम से मोबाईल नंबर दर्ज कराकर उसके तत्काल बाद में जाकर e-EPIC डाउनलोड कर सकते है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश भारद्वाज, पीआरओ देवराम यादव, निर्वाचन पर्यवेक्षक हरिकिशन डनसेना, सुनील चौधरी, आयुष मेहर सहित प्रेस और राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
Spread the love