अंबिकापुर : अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छात्रा से दुष्कर्म के मामले में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष और उसके सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एनएसयूआई नेता ने छात्रा को होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। आरोपी का नाम अफसर अली है।
जानकारी के मुताबिक, घटना अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अफसर अली ने शादी का झांसा देकर कई बार छात्रा से होटल में दुष्कर्म किया। विरोध करने पर छात्रा की अश्लील फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देता था। साथ ही शादी की बात कहने पर लगातार वो टाल-मटोल करता रहा।
इस बात से दुखी पीड़िता ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई थी। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने अफसर अली और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिकायत के बाद से ही फरार चल रहा था।