दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है. |
रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन होने पर राज्यपाल अनुसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. छत्तीसगढ़ समेत देशवासियों की संवेदनाएं प्रधानमंत्री के साथ है. |