रायपुर : 8 मार्च 2023 थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित सतनामी पारा में हेमंत साहू एवं पप्पू सेन जो एक-दूसरे से परिचित है, दोनों के मध्य किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ, जिस पर हेमंत साहू ने वार कर पप्पू सेन को आहत कर दिया, कि उपचार के दौरान अस्पताल में पप्पू सेन उम्र 31 साल निवासी मोवा पंडरी रायपुर की मृत्यु हो गई।
जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी हेमंत साहू पिता दिलीप साहू उम्र 19 साल निवासी नगर निगम जोन 09 कार्यालय के सामने सतनामी पारा पंडरी रायपुर को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। आरोपी हेमंत साहू आदतन बदमाश है, जो पूर्व में भी चोरी एवं मारपीट के प्रकरण में बाल संप्रेक्षण गृह माना एवं केन्द्रीय जेल रायपुर में निरूद्ध रह चुका है। होली त्यौहार के मद्देनजर आरोपी हेमंत साहू को दिनांक 06.03.23 को थाना पंडरी से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् जेल भी भेजा गया था।
गिरफ्तार आरोपी – हेमंत साहू पिता दिलीप साहू उम्र 19 साल निवासी नगर निगम जोन 09 कार्यालय के सामने सतनामी पारा पंडरी रायपुर।