बिलाईगढ़ : विधानसभा बिलाईगढ़ अंतर्गत ग्राम सरसीवा ,चकरदा, तिलाईपाली ,बम्हनपुरी और मंधाईभाटा में भाजपा नेता पुरेंद्र मल्होत्रा ने जनसंपर्क का किया. गांव गांव जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी सुशासन योजनाओं को जनता तक पहुंचा रहे हैं. पोलिंग बूथ में जाकर नव मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अपील किया जा रहा है युवाओं से मुलाकात कर युवाओं का हौसला बढ़ा रहे है |
जनसंपर्क पूरे क्षेत्र में व्यापक रूप से चल रहा है मल्होत्रा ने कहा कि भूपेश भूपेश सरकार द्वारा जनता को ठगने का काम किया है चाहे ओ प्रधानमंत्री आवास योजना , शराबबंदी , रोका छेका और बेरोजगारी भत्ता के नाम पर जनता को छलने का काम किया है| मल्होत्रा द्वारा लगातार गांव गांव जाकर जनसंपर्क अभियान में व्यापक जन समर्थन जुटा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान कर रहे हैं | संपर्क के दौरान ग्राम पीपरडुला में भूपेंद्र जटवार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर परिवार जन से मुलाकात किया गया |